अम्बिकापुर,16 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। आज एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विज्ञान कॉलेज आशीष जायसवाल के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय के कुलसचिव विनोद एक्का से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया की 4 दिनों से लगातार विश्विद्यालय के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है जिससे कई छात्र परेशान होकर लगातार विश्विद्यालय का चक्कर लगा रहे है ,परेशान छात्र छात्राओं ने बताया कि उनका रिजल्ट विथेल्ड है ,कई छात्रों को अनुपस्थित कर दिया है, कई छात्रों का माइग्रेशन व डिग्री नही निकल रहा है ऐसे छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय टी एस बाबा ने कुलसचिव जी से चर्चा कर उन्हें निर्देश दिया है की छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उनका काम पूर्ण रूप से कराया जाए।। साथ ही मंत्री जी ने हड़ताली कर्मचारियों के लिए कुलपति एवम कुलसचिव से चर्चा कर उचित पहल करने का निर्देश दिया। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने बताया की स्वास्थ्य मंत्री जी, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद के चर्चा बाद अनियमित कर्मचारी संघ ने बात को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से चर्चा करने को तैयार हुए है जिससे छात्रों के कार्य के बाधा न आवे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur