अगर ये काम नही कराए है तो…समर्थन मूल्य पर धान नही बेच पाएगे
रायपुर, 15 सितम्बर 2022। एकीकृत किसान पोर्टल पर कृषको के नवीन पजीयन तथा पजीकृत फसल अथवा रकबे मे सशोधन की कार्यवाही भी 31 अक्टूबर तक की जानी है । पजीकृत कृषको से ही समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीदी की जाएगी।
अगर पजीयन नही कराए है तो समर्थन मूल्य पर धान नही बेच पाएगे। छत्तीसगढ़ खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग मत्रालय द्वारा इस सबध मे जारी आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दे कि खरीफ विपणन वर्ष 2022- 23 मे समर्थन मूल्य पर धान एव मक्का विक्रय करने वाले किसानो के लिए एकीकृत किसान पोर्टल मे पजीयन कराये जाने की प्रक्रिया जारी है । इस पोर्टल मे किसान 31 अक्टूबर 2022 तक पजीयन करा सकते है।
खरीफ वर्ष 2021-22 मे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले कृषको को धान फसल हेतु एकीकृत किसान पोर्टल मे नवीन पजीयन कराने की आवश्यकता नही होगी, कितु ऐसे धान उत्पादक कृषक जो खरीफ वर्ष 2021-22 मे धान विक्रय करने हेतु पजीयन नही कराए थे, उन कृषको को नवीन पजीयन कराना होगा।
बता दे कि प्रदेश के कृषको को विभिन्न शासकीय योजनाओ का लाभ लेने हेतु पृथक- पृथक कार्यालयो मे आवेदन अथवा पजीयन कराना पड़ता था, जिससे समय, ससाधन आदि का अपव्यय होता रहा है । राज्य शासन द्वारा प्रक्रिया का सरलीकरण कर विभिन्न योजनाओ के लिए एक प्लेटफार्म पर कृषक पजीयन हेतु एकीकृत किसान पोर्टल विकसित किया गया है तथा कृषक द्वारा धारित भूमि क एव बोए गए फसलो के रकबा सत्यापन हेतु इसे भुईया पोर्टल से लिक किया गया है। एकीकृत किसान पोर्टल मे राजीव गाधी किसान न्याय,योजना मुख्यमत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धान एव मक्का उपार्जन ,कोदो -कुटकी एव रागी उपार्जन योजना को सम्मिलित किया गया है। इस पोर्टल मे समस्त श्रेणी के भू धारक एव वन पट्टा धारी कृषक पजीयन करा सकते है । मुख्यमत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अतर्गत वन पट्टा धारक, ग्राम पचायत एव सयुक्त वन प्रबधन समिति जो अपने उपलबध भूमि मे वृक्षारोपण करते है, उन्हे भी पोर्टल मे पजीयन की पात्रता होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur