पुनिया करेगे दौरा,लेगे फीडबैक
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया करेगे 17 से 21 सितम्बर तक पराजित सीटो मे जायेगे चर्चा करेगे
रायपुर, 15 सितम्बर 2022। प्रदेश काग्रेस प्रभारी भी चुनावी एक्शन मे एते दिख रहे है। लगातार छत्तीसगढ़ मे चुनावी मोड़ पर बैक टू बैक बैठक और सभाए कर रही बीजेपी के मद्देनज़र प्रदेश काग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया हारी सीटो पर मथन करेगे। विधानसभा मे ऐतिहासिक जित दर्ज कर 90 मे से 72 सीटे फतह करने वाली काग्रेस अब उन हरी हुई सीटो को भी जितने की रणनीति बनाएगी। जीती सीटो के अलावा बीजेपी, जनता काग्रेस और बसपा को मिली सीटो पर ध्यान केद्रित करना छह रही है। एक तरह से अपनी जित के प्रति अग्रिम मे ही आश्वस्त प्रदेश काग्रेस प्रभारी उन सीटो को भी साधना चाहते है जो विपक्ष के पास है। इसलिए पीएल पुनिया विधानसभा सीटो मे विजिट करेगे और प्रदेश पदाधिकारियो, विधायक और वरिष्ठ कार्यकर्ताओ से वन टू वन बात करेगे। उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी रहेगे।
लगातार तीन बार सरकार बनाने वाली भाजपा 2018 मे चुनाव हुए तब सिर्फ 15 सीटो मे सिमटकर रह गई। काग्रेस ने एकतरफा 68 सीटे हासिल की। फिर इसके बाद एक-एक कर सभी उपचुनावो मे भी जीत हासिल की। अब काग्रेस के 72 विधायक है, लेकिन काग्रेस ने उन सीटो पर फोकस करना शुरू किया है, जहा 2018 मे हार हुई थी। इन सीटो पर हार की वजह जानने और जीत की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी पुनिया 17 से 21 सितम्बर के बीच दौरा करेगे। प्रदेश प्रभारी पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मरकाम बलौदाबाजार भाठापारा, मुुगेली, जाजगीर और बिलासपुर जिले का सयुक्त दौरा करेगे। इस बीच गिरौदपुरी धाम और शिवरीनारायण धाम भी दर्शन करने जाएगे।
राजीव भवन मे 28 को बैठक
काग्रेस प्रभारी पुनिया 28 सितबर को राजीव भवन मे पदाधिकारियो की बैठक लेगे। इसमे सगठन की गतिçविधयो पर समीक्षा करेगे। भारत जोड़ो यात्रा की प्रगति के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा पर बात करेगे। इस बैठक मे पीसीसी अध्यक्ष के साथ सभी प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur