स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत 15सितम्बर से 2अकटुबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ।

Share

ओड़गी।स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत 15सितम्बर से 2अकटुबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवबालक यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ओड़गी के उपस्थिति मे राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ इस से स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर शौचालय का उपयोग करके घरों और गाँव गलियों को स्वच्छ रखे का दिया गया संदेश तथा स्कुली बच्चो का हाथ धुलावाकर स्वच्छ रहने का प्रेरित किया गया जनपद पंचायत कार्यालय ओड़गी से बस स्टैंड ओडगी होते हुए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कुल ओड़गी से वापस आकर जनपद पंचायत। कार्यालय ओड़गी मे किया गया समाप्त इस दौरान उपस्थित रहे रणवीर साय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी जनकराम वर्मा(ADEO )प्रदीप सिंह प्राचार्य शा.हायर सेकेंडरी स्कुल ओड़गी। गौरी सिंह सरपंच ग्राम पंचायत ओडगी विजय यादव राकेश चौबे उमेश्वर साहू विपिन कुमार यादव एवं बिहान समूह की दीदिया तथा स्कूली छात्र छात्राए एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@हाईपॉवर कमेटी से निर्धारित वेतन का एक रुपया भी नहीं देना है किसी को कमीशनःविधायक भूलन सिंह मरावी

Share सूरजपुर,08 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। केतकी कॉल माइंस में ठेकेदारों की मनमानी काफी दिनों से …

Leave a Reply