सड़क खराब होने के कारण छात्रों के साथ दुर्घटना होने पर बनी रहती है संभावना
अम्बिकापुर 14 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में एवं आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पीजी कॉलेज पूरे संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय है महाविद्यालय में संभाग भर के छात्र प्रवेश लेते हैं और रोजाना 400-500 छात्र महाविद्यालय में आना जाना करते हैं महाविद्यालय के आस पास की सड़क पूरी तरीके से खराब हो चुकी है जिसके कारण हर समय छात्रों के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और छोटी मोटी दुर्घटना आए दिन होती रहती है ऐसे में छात्रों के साथ कोई बड़ी दुर्घटना में जनहानि ना हो इसके लिए संघ के द्वारा कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है महाविद्यालय के आसपास की सड़कों को सिर्फ गड्ढे भर कर और मुरूम डालकर ना किया जाए सड़कों को सही ढंग से मरम्मत किया जाए क्योंकि गड्ढे मिट्टी से भर दिए जाते हैं और कीचड़ वाली जगहों पर मुरूम डाल दिया जाता है लेकिन जैसे वर्षा होती है तो वह स्थिति फिर पहले जैसी हो जाती है कि महाविद्यालय की आस पास की सड़क का जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए जिसमें छात्रों के साथ दुर्घटना होने का डर खत्म हो सके।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे सरगुजा संभाग प्रभारी रणवीर सिंह सरगुजा जिला अध्यक्ष आनंद पटेल रवि गुप्ता अंकित दुबे नीरज साहू विक्रम अजय आदि उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur