Breaking News

अम्बिकापुर@अपने दूध मुहें मासूम बच्चे को छोड़ मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share

अम्बिकापुर,12 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। 23 वर्षीय एक महिला सोमवार की रात को अपने 8 माह के दूध मुंह मासूम बेटे को बेड पर छोड़कर अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।बौरीपारा महादेव गली में किराए के मकान में रहने वाली मंजू गुप्ता पति मनीष गुप्ता 23 वर्ष ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात फांसी लगा खुदकुशी कर ली। देर रात पति-पत्नी अपने मासूम बच्चे के साथ खाना खाने के बाद सो रहे थे। रात लगभग दो बजे पति की नींद खुली तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी, सात-आठ माह का मासूम नींद में अपने आस-पास मां को तलाश रहा था। कमरे से बाहर निकलने पर उसने पत्नी को दुपट्टा के सहारे फांसी पर लटके देखा। पत्नी को फांसी के फंदे से उतारने के बाद पति ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। रात में ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और मौके का मुआयना करने के बाद कोतवाली प्रभारी को घटनाक्रम से अवगत कराया। कोतवाली टीआई रूपेश नारंग ने बताया कि सूरजपुर जिले के जरही की मंजू गुप्ता का लगभग पांच वर्ष पूर्व मनीष से प्रेम विवाह हुआ था, वह किन परिस्थितियों में खुदकुशी की यह अस्पष्ट है। मौके से पुलिस को ऐसा कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण पुष्ट हो सके। कम उम्र की विवाहिता के द्वारा की गई खुदकुशी की सूचना पर मौके पर न्यायिक अधिकारी तहसीलदार व एफएसएल की टीम पहुंची। वहीं युवती के मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पहुंचे थे। कोतवाली टीआई ने बताया फिलहाल युवती के स्वजनों ने किसी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया है। शव का पोस्टमार्टम मिलने के बाद पुलिस अग्रिम जांच, कार्रवाई करेगी। मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply