Breaking News

कोरबा@महिला ने दोस्तों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया

Share

कोरबा, 12 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। देर रात ग्राम भुलसीडीह मार्ग में घर लौट रहे 3 लोगों से महिला ने लिफ्ट मांगने के लिए रुकवाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया । वारदात में शामिल महिला सहित उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ढ्ढ जानकारी के अनुसार दीपका थाना अंतर्गत शक्ति नगर गेवरा कालोनी के एमक्यू-77 का निवासी जितेंद्र कुमार वैष्णव 38 वर्ष ,पिता विमल दास बैरागी ग्राम भुलसीडीह में दवाई लेने गया था। अपने दोस्त सुरेन्द्र राठौर के मोटरसायकल क्र. सीजी-12 बीजी 2228 पर सवार होकर जितेन्द्र और एक अन्य साथी कांति प्रसाद पांडेय दवा लेने गए थे। रात करीब 10.30 बजे वापसी के समय ये तीनों भुलसीडीह हाउसिंग बोर्ड के पहले पाइपलाइन पुलिया के पास पहुंचे थे कि, रास्ते में एक महिला ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया। जैसे ही इन्होंने बाइक रोकी, उसी समय दो व्यक्ति डंडा लेकर पहुंचे और पीछे बैठे कांति प्रसाद को पीटने लगे। उसका मोबाइल छीन लिए और जितेन्द्र कुमार के पैंट के जेब में रखे 5 हजार रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व सुरेंद्र के पास से 1 हजार रुपए लूट लिए। किसी तरह से सुरेन्द्र और जितेन्द्र वहां से भागे ,जबकि कांति प्रसाद वहीं छूट गया था। मारपीट और लूटपाट करने वाले आपस में नाम जसराम अगरिया, राधेलाल मंझवार तथा सुशीला अगरिया बुला रहे थे और केरकेट्टा बाड़ी भुलसीडीह में रहने की बात भी कर रहे थे। मामले में रजगामार चौकी पुलिस ने जितेन्द्र कुमार वैष्णव की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध 34, 394 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ की गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राधेलाल मंझवार पिता शनिराम 22 वर्ष निवासी ग्राम रजगामार को गिरफ्तार कर 6 हजार रुपए नगद, एटीएम व आधार कार्ड तथा बांस का डंडा बरामद किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, आरक्षक पंचूराम सिदार, टंकेश पटेल, राजू लहरे, बृजेश तंवर व सैनिक देवराज सोनी की अहम भूमिका रही।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply