Breaking News

रायपुर@14 शहरो मे खुलेगे सरकारी स्मार्ट लैब

Share

आधे रेट पर मिलेगी पैथालॉजी-रेडियो जाच की सुविधा
रायपुर,12 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ के 14 प्रमुख शहरो मे इसी साल सरकारी तौर पर ऐसे लैब शुरू करने की तैयारी, जहा आम लोगो के लिए पैथालॉजी (लड-यूरीन आदि) तथा रेडियोलॉजी (एक्सरे, सीटी, एमआरआई) जाच आधे या उससे भी कम रेट पर हो जाएगी।
इसके लिए रायपुर मे स्मार्ट लैब तैयार हो गई है, जिसे अक्टूबर मे शुरू किया जा रहा है। बाकी शहरो मे इस साल के अत तक ऐसे लैब शुरू करने की तैयारी है। इस योजना का फायदा 14 शहरो के 59 लाख से अधिक लोगो को मिलेगा।
स्मार्ट लैब योजना के 14 शहरो मे सफल होने पर इसका दायरा छोटे कस्बो और शहरो मे बढ़ाया जाएगा। यानी 14 शहरो के बाद ऐसे लैब दूसरे चरण मे प्रदेश की 43 नगरपालिकाओ और इसके बाद 113 नगर पचायतो मे खोलने की योजना है।
इन शहरो मे खुलेगे स्मार्ट लैब
रायपुर, बीरगाव, धमतरी, दुर्ग, राजनादगाव, भिलाई, रिसाली, चरौदा, जगदलपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, अबिकापुर और चिरमिरी।
इन जाचो की रहेगी सुविधा
शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत थायराइड, बीपी, एनीमिया, डायबिटीज, इको, ईसीजी, सीबीसी, लीवर फक्शन टेस्ट, किडनी फक्शन टेस्ट, शुगर, हीमोग्लोबिन, सीबीसी कपलीट लड काउट, लिपिड प्रोफाइल, इलेक्ट्रोलाइट्स प्रोफाइल समेत डेगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, टीबी, पीलिया जैसी बीमारियो की जाच। इसके अलावा एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी जाचे शामिल होगी।


Share

Check Also

एमसीबी,@स्वास्थ्य सेवाओं में मनेंद्रगढ़ अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धि : तीन माह में 1827 मरीजों को मिला उपचार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सफलता

Share -संवाददाता-एमसीबी,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल के …

Leave a Reply