रायपुर,12 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने काग्रेस द्वारा भाजपा की नई कार्यकारिणी पर टिप्पणी किये जाने पर कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा है कि भाजपा मे बदलाव होना एक लोकत्रातिक प्रकिया है लेकिन एक परिवार की गुलाम पार्टी को कभी बदलाव पसद नही आते वो कभी एक परिवार के बाहर देख ही नही पाते ।
देवलाल ठाकुर ने कहा विश्व की यह सबसे बड़ी लोकतात्रिक पार्टी नेतृत्व तैयार करती है। प्रक्रिया के तहत समान अवसर देती है। काग्रेसियो को भाजपा की सतुलित प्रदेश कार्यकारिणी पर अपनी घटिया मानसिकता का प्रदर्शन करने का न तो कोई अधिकार है और न ही इसकी जरूरत है।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि कितने आश्चर्य की बात है कि दर्जन भर उपाध्यक्ष, तीन दर्जन सचिव, सैकड़ो, सह सचिव सहित तीन सैकड़ा कलाकारो वाला सर्कस चलाने वाले भाजपा की ठोस कार्यकारिणी पर प्रवचन दे रहे है। कार्यकाल पूरा करने के बाद भी कुर्सी से चिपके काग्रेस अध्यक्ष की क्या हालत है, यह सबको पता है। अध्यक्ष के सामने ही काग्रेस के दफ्तर मे किस तरह जूतमपैजार होती है, यह भी जाहिर है। मुख्यमत्री और काग्रेस अध्यक्ष के बीच जो चल रहा है, वह भी सब देख रहे है। साा की मलाई खाने के लिए सैकड़ो नेताओ को तैनात करने, तीन सौ नेताओ को सगठन मे पद मिलने के बावजूद काग्रेस मे पदो के लिए जो सास्कृतिक कार्यक्रम होते है, वह किसी से छुपे नही है।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि जिस काग्रेस की कार्यकारिणी अध्यक्ष के हटाये जाने तक भी गठित न हो पाई हो, जिस काग्रेस मे नए अध्यक्ष को पुराने अध्यक्ष की कार्यकारिणी से काम चलाना पड़ा हो, जिस काग्रेस को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीब न हो रहा हो, वह काग्रेस अपनी कमजोरी देखे। काग्रेस के लोग कम से कम इतना ही कर ले कि जो काग्रेस छोड़ छोड़कर जा रहे है, उन्हे ही रोक ले।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur