अम्बिकापुर12 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया ने बताया है कि जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान के के तृतीय चरण के दौरान समस्त छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम अम्बिकापुर के वार्डों में 14 सितंबर से 15 अक्टूबर 2022 तक शिविर लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर निगम अम्बिकापुर के हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लगाए जाने वाले शिविर का तिथि एवं स्थल निर्धारित किया है। तदनुसार गोधनपुर व बालगंगाधर तिलक वार्ड में 14 व 15 सितंबर को, पटपरिया एवं माता राजमोहनी देवी वार्ड में 16 व 17 सितंबर को, वीर सावरकर वार्ड में 18 व 19 सितंबर को, देवीगंज वार्ड में 19 सितंबर को, नमनाकला व महावीर वार्ड में 20 व 21 सितंबर को, शहीद चन्द्रशेखर आजाद वार्ड व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड में 22 व 23 सितंबर को, महात्मा गांधी वार्ड व जवाहर लाल नेहरू वार्ड में 24 एवं 25 सितंबर को, शहीद वीर नारायण वार्ड व लोक नायक जय प्रकाश वार्ड हेतु 26 व 27 सितंबर को, गौरी व लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में 28 एवं 28 सितंबर को। शीतला व रामानुज वार्ड हेतु 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक शिविर लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार ब्रम्ह वार्ड एवं स्वामी विवेकानंद वार्ड में 2 अक्टूबर को, गुरुद्वारा व जाकिर हुसैन वार्ड में 6 व 7 अक्टूबर को, रफी अहमद किदवई व शहीद अब्दुल हमीद वार्ड में 8 व 9 अक्टूबर को, डॉ राजेन्द्र प्रसाद व कबीर वार्ड में 10 व 11 अक्टूबर को, डॉ भीमराव अंबेडकर वार्ड एवं संत गहिरा गुरू वार्ड में 12 एवं 13 अक्टूबर को तथा भगवानपुर वार्ड व श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में 14 एवं 15 अक्टूबर को शिविर लगाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु हितग्राहियों को अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल लेकर शिविर स्थल में उपस्थित होना होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur