रायपुर, 11 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ के बस्तर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर सभाग मे मूसलाधार बरसात होगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घटो के दौरान बीजापुर, दतेवाड़ा और सुकमा जिलो मे भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वही बस्तर जिले मे भी भारी वर्षा की सभावना जताई जा रही है। इधर रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर सभाग के सभी जिलो मे एक-दो स्थानो पर आकाशीय बिजली गिरने की सभावना जताई है। इसके अलावा 10 मैदानी जिलो मे भारी बरसात की चेतावनी भी दी है।
रायपुर मौसम विज्ञान केद्र ने रविवार शाम 4.30 बजे एक त्वरित पूर्वानुमान जारी किया। इसके मुताबिक अगले चार घटो मे प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग सभाग के सभी जिलो मे एक-दो स्थानो पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की प्रबल सभावना है। वही गरियाबद, धमतरी, राजनादगाव, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, मुगेली, बिलासपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलो मे एक-दो स्थानो पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की सभावना है।
इससे पहले रायपुर मौसम विज्ञान केद्र ने रविवार को रेड अलर्ट जारी किया। इसके मुताबिक अब से सोमवार दोपहर तक प्रदेश के बीजापुर, दतेवाड़ा और सुकमा जिलो मे एक-दो स्थानो पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की सभावना है। यहा वज्रपात भी हो सकता है। वही एक आरेज अलर्ट जारी कर कहा गया है कि अगले 24 घटो मे बस्तर जिले मे एक-दो स्थानो पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने और वज्रपात की भी सभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरह का मौसमी तत्र बना हुआ है उसके मुताबिक 11 सितम्बर को प्रदेश के दूसरे हिस्सो मे अनेक स्थानो पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की सभावना है। एक-दो स्थानो पर वज्रपात और भारी वर्षा होने की सभावना है। इसमे से अधिकतर भारी बरसात दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर सभाग के जिलो मे ही सभावित है।
बस्तर मे हो रही भारी बरसात
बस्तर सभाग के कई जिलो मे शनिवार रात से ही बरसात जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 सितम्बर सुबह 8.30 बजे तक बीजापुर मे 250 मिमी बरसात हो चुकी थी। वही कोटा मे 123 मिमी, सुकमा मे 116.5 मिमी, छिदगढ़ मे 106.5 मिमी, दतेवाड़ा के बड़े बचेली मे 111.4 मिमी, दतेवाड़ा मे 105 मिमी, कुवाकोण्डा मे 103 मिमी, कटेकल्याण मे 102 मिमी और बस्तर के बस्तानार मे 140 मिमी और दरभा मे 110 मिमी बरसात हो चुकी थी। इस मूसलाधार बरसात की वजह से बस्तर सभाग के कई इलाको मे बाढ़ वापस लौट आई है। बीजापुर मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से यातायात बाधित है। दूसरे हिस्सो मे भी जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur