रायपुर, 11 सितम्बर 2022। उत्कल समाज ने रविवार को राजधानी रायपुर मे नुआखाई उत्सव मनाया। समाज के लोगो ने एक-दूसरे को धान की बालिया भेट कर इस पर्व की खुशिया बाटी। इस मौके पर शहीद स्मारक भवन मे नुआखाई जुहार भेटघाट सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष किशोर महानद व कार्यक्रम प्रभारी चक्रधारी जगत एव सावित्री जगत के नेतृत्व मे इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम मे भाजपा विधायक व पूर्व मत्री बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने उत्कल समाज के सभी लोगो को नुआखाई पर्व की ढेरो बधाई एव शुभकामनाए दी। साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने उत्कल गाड़ा समाज के मुद्दो को उठाते हुए भूपेश सरकार पर हमला बोला। पूर्व मत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नुआखाई के मौके पर सकल्प लेने की बात कही। कहा कि जो हमारे हितो की रक्षा करेगा हम उसका साथ दो। जब हम ताकत दिखाएगे तो आरक्षण के लिए हमे बार-बार माग करने की जरूरत नही पड़ेगी।
बृजमोहन अग्रवाल ने उत्कल समाज के इस कार्यक्रम मे समाज के लोगो से कहा कि बिलासपुर मे 50 लोगो को आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो गया, दुर्ग मे भी मिलने लगा, मगर रायपुर मे नही मिल रहा है। कहा कि नगर निगम की एक सामान्य सभा मे एक प्रस्ताव पास हो जाएगा तो आरक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। उत्कल समाज के लोगो से अपील की, कि जब भी नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक होगी 10 हजार लोग घेराव करने जाएगे।
उन्होने सभी 70 पार्षदो से जाकर मिलने की भी बात कही और कहा कि सिर्फ मच से भाषण देने से काम नही चलेगा। अब नगर निगम का घेराव करेगे और जाति प्रमाण पत्र की माग करेगे। करीब 10 हजार से ज्यादा लोगो से इस घेराव मे शामिल होने का आह्वन किया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बच्चा जब तक रोता नही है तब तक मा भी बच्चे को दूध नही पिलाती है। उन्होने कहा कि अगर जाति प्रमाण पत्र चाहिए तो उसके लिए अपनी आवाज उठानी पड़ेगी।
विधायक अग्रवाल ने कहा कि अगर छाीसगढ़ मे कोई पहला उत्कल स्कूल खुला तो त्रिमूर्ति नगर मे खुला। उन्होने कहा कि जब वे मध्यप्रदेश सरकार मे मत्री थे तो उस उन्होने ये काम करवाया था। छाीसगढ़ मे उत्कल समाज को अगर सम्मान देने की मजबूरी अगर हर राजनीतिक दल की हुई है, तो वो भारतीय जनता पार्टी के कारण हुई है। क्योकि बीजेपी वो पार्टी है जिसने समाज के लोगो को आगे बढ़ाना शुरू किया।
बृजमोहन अग्रवाल ने काग्रेस की मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधा। कार्यक्रम मे मौजूद लोगो से पूछा की इस सरकार ने क्या काम कराया है, जनता के बीच से जवाब आया एक रुपए का काम नही कराया। उत्कल समाज सहित समस्त जनता के हितो को नजरअदाज करने वाली बहरी भूपेश सरकार के कान मे हम सबको तेल डालने का काम करना है। यदि वह फिर भी न सुन पाए तो उसे उखाड़ फेकने का काम हम सबको मिलकर करना है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur