रायपुर@हिदुओ के सबसे बड़े धर्म गुरू शकराचार्य स्वरूपानद सरस्वती के निधन पर सीएम भुपेश बघेल ने जताया दुःख

Share


रायपुर, 11 सितम्बर 2022। हिदुओ के सबसे बड़े धर्म गुरू शकराचार्य स्वरूपानद सरस्वती का निधन हो गया है। 99 साल की उम्र मे शकराचार्य का निधन हुआ है। छाीसगढ़ के मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि – पूज्य जगत गुरु शकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानद सरस्वती जी महाराज के देवलोकगमन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ऐसे महान सत पृथ्वी को आलोकित करते है। उनके श्रीचरणो मे बैठकर आध्यात्म का ज्ञान और आशीर्वाद के क्षण सदैव याद आएँगे। ? शातिः
बता दे कि जगद्गुरु शकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानद सरस्वती दो मठो (द्वारका एव ज्योतिर्मठ) के शकराचार्य थे. परमहसी गगा आश्रम झोतेश्वर जिला नरसिहपुर मे ली आज दोपहर 3.30 बजे उन्होने अतिम सास ली. आजादी की लड़ाई मे भाग लेकर शकराचार्य जेल गए थे. राम मदिर निर्माण के लिए भी उन्होने लबी कानून लड़ाई लड़ी थी. हाल ही मे तीजा के दिन स्वामी जी का 99वे जन्मदिन मनाया गया था।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply