Breaking News

अंबिकापुर@समाधान कार्यक्रम में मिला विकास कार्यों के लिए 47 लाख

Share

अंबिकापुर 11 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को खनन प्रभावित ग्राम साल्ही में आयोजित समाधान कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों के लिए सरपंच को 47 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाधान कार्यक्रम में मातृत्व वंदना योजना के तहत 6 महिलाओं को 20-20 हज़ार रूपये की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही आइस बॉक्स एवं जाल, 20 पैकेट रामतिल, आंगनबाड़ी एवं स्कूल के बच्चों को 200 नग पानी बॉटल 50 नग कंपॉक्स बॉक्स, शिशुवती महिलाओं को 50 नग मच्छर दानी, युवाओ को 7 नग क्रिकेट किट, 4 नग फुटबॉल, 2 नग नेट, 3 नग वालीबाल, मनरेगा हितग्राही को समतलीकरण हेतु 62000 रुपये का कार्य स्वीकृति आदेश, 25 हितग्राहियों को निवास प्रमाण पत्र, 1000 बांस पौधा, 1500 पैकेट सब्जी बीज तथा 250 पैकेट सैनिटरी पैड्स का भी वितरण किया गया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply