रायपुर, 10 सितम्बर 2022। रवि डॉन के एक और गुर्गे पुलिस की गिरफ्त मे आया है. बता दे कि थाना माना क्षेत्रातर्गत माना बस्ती स्थित आर.एस. रेस्टॉरेट एव ढ़ाबा मे माना बस्ती निवासी विजेन्द्र मारकण्डे उर्फ लल्ला एव सजय बजारे नामक व्यक्ति गये थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उक्त दोनो व्यक्तियो का रेस्टॉरेट के एक कर्मचारी से विवाद एव मारपीट हो गया था। इसी बात को लेकर दिनाक 05.09.2022 को प्रातः रेस्टॉरेट से जुड़े अज्ञात लड़के वाहनो मे विजेन्द्र मारकण्डे उर्फ लल्ला निवासी माना बस्ती के घर जाकर उसे घर से बाहर लाकर विजेन्द्र मारकण्डे उर्फ लल्ला पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना माना मे अपराध क्रमाक 234/22 भादवि. धारा 302, 365, 147, 120बी, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे प्रकरण मे अब तक 08 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कजे से घटना से सबधित 02 नग चाकू, 02 नग मोबाईल फोन, म्ीड कार, अर्टिगा एव हैरियर वाहन जप्त किया जा चुका है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur