अपनी थूक से काग्रेस बहा
रायपुर, 10 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ बीजेपी मे पिछले एक महीने मे सगठन मे कई बड़े बदलाव से सभी भौचक्क है। ऐसे मे सवाल उठना भी लाज़मी है कि जिस तेज़ी से प्रदेश प्रभारी बनकर आई और उसी रफ़्तार से उन्हे लौटा दिया गया। एक वक्त ऐसा भी आया की वे एटी रमन सिह गुट को तरजीह देती दिखी। फिर उनके तीन ऐसे बयानो से सियासी बवाल हुआ की उन्हे छत्तीसगढ़ मे बेहतर करने के बाद भी बिना कोई इतर जिम्मेदारी दिए बैरग लौटा दिया गया। इसके पीछे दो दिन पूर्व मिडिया के सवाल पर पुरदेश्वरी ने कहा था बीजेपी के लिए हर कार्यकर्त्ता पार्टी का चेहरा है। उनके इस जवाब से बगल मे बैठे रमन सिह मुस्कुराते नज़र आये। फिर अपनी थूक से काग्रेस को बहा देने और सीएम भूपेश को ऐन जन्मदिन के दिन सर के हज़ार टुकड़े वाला बया भी सियासी बवाल खड़ा कर दिया था। पार्टी के अदर की बात करे तो दबी जुबान मे बीजेपी के लोग कह रहे थे कि डी पुरदेश्वरी रमन सिह के अलावा दूसरे गुट को बढ़ावा दे रही थी. इससे छत्तीसगढ़ बीजेपी दो फाड़ हो गई थी। इसके अलावा एक और बड़ी बात ये भी कही जा रही थी कि जब से डी पुरदेश्वरी प्रदेश प्रभारी बने थे तब से काग्रेस के खिलाफ कोई बड़ा मुद्दा बनाने मे सफल नही हो पाए। शायद यही वजह है कि डी पुरदेश्वरी की छुट्टी छत्तीसगढ़ से हो गई। पार्टी मे बड़ा ऐतिहासिक परिवर्तन भाजपा की करारी शिकस्त के बाद बतौर महिला प्रदेश प्रभारी डी पुरदेश्वरी की तैनाती को माना जाता है तो उससे कही ज़्यादा उतनी ही तेज़ी से उन्हे हटाने वाले फैसले के बाद भीतरखाने मे समीक्षा होने लगी है।
प्रभार से मुक्त होने के बाद पूर्व केद्रीय मत्री डी. पुरदेश्वरी शनिवार को हैदराबाद रवाना हुई। उन्हे विदाई देने के लिए प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता एयरपोर्ट पहुचे। पुरदेश्वरी करीब ढाई साल प्रदेश भाजपा की प्रभारी रही। इस दौरान उन्होने प्रदेश के तकरीबन सभी जिलो का दौरा किया, और सगठन को मजबूत बनाने की दिशा मे काम करती रही। उनकी कार्यशैली की पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेताओ ने तारीफ की। वो सुबह करीब 10 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हुई। एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चदेल पूर्व मत्री बृजमोहन अग्रवाल, महामत्री द्वय भूपेद्र सवन्नी, और किरणदेव के अलावा सीएसआईडीसी के पूर्व चेयरमैन छगन मूदड़ा, ओपी चौधरी आदि पहुचे।
देने और जन्मदिन पर सीएम के सिर के हज़ार टुकड़े वाला बयान भी वजह, एटी रमन गुट को तरजीह देना भी नुकसानदेह साबित
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur