दुर्ग/रायपुर@शराब की बोतलो पर मत्रियो की तस्वीर

Share


दुर्ग/रायपुर, 09 सितम्बर 2022। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ मे शराबबदी करने की माग को लेकर भिलाई के सुपेला घड़ी चौक मे शराब की बोतलो मे छत्तीसगढ़ के मत्रियो की तस्वीर लगाकर कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
भाजयुमो नेता रोहन सिह ने कहा कि “हमने शराबी की बोतलो मे कैबिनेट मत्रियो की तस्वीर लगाकर यह सदेश देना चाहा है कि कैबिनेट मत्री और सरकार मे बेठे लोग शराब बेच रहे है और शराब के पैसो को डकार कर अपनी वाहवाही लूट रहे है। जनता के सुख दुख से इन्हे कोई लेना देना नही है।
भाजयुमो नेताओ ने कहा कि “जब तक राज्य मे शराबबदी नही होती, वह इसी तरह विरोध जारी रखेगे. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने शराब बदी के पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी भी की। सुपेला पुलिस और वैशाली नगर पुलिस भारी सख्या मे मौजूद रही. भाजयुमो के सैकड़ो कार्यकर्ता इस प्रदर्शन मे मौजूद थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply