शिविर लगाकर 24 पहाड़ी कोरवाओ का किया स्वास्थ्य परीक्षण
-मनोज कुमार-
लखनपुर ,08 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के वनांचल ग्राम बेलदगी के आश्रित ग्राम आमापानी में उल्टी दस्त बुखार से पीडç¸त कोरवा जनजाति महिला को एंबुलेंस 108 की सुविधा उपलब्ध नहीं होने तथा इलाज के अभाव में मौत हो गया। मामले में लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मारको ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य टीम के साथ 8 सितंबर दिन गुरुवार को आश्रित ग्राम आमां पानी पहुंचकर स्वास्थ शिविर लगाकर विशेष आरक्षित कोरवा जनजाति 24 परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सर्दी जुकाम के मरीज पाए जिनको निशुल्क दवा का वितरण करते हुए खानपान के संबंध में उचित परामर्श खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस मारको के द्वारा कोरवा जनजाति के लोगों को दिया गया । तथा घर घर जाकर कोरवा जनजाति परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि एंबुलेंस 108 व 112 वाहन की सुविधा नहीं मिलने पर गंभीर मरीजों को निजी वाहन के माध्यम से उपचार के लिए निकटतम अस्पताल में ले जाएं।वाहन का खर्च मितानिन व पंच के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इस दौरान बिईटीओ श्रीमती सी नागवंशी, बीपीएम साधना लकड़ा, क्ररू्र विनोद भार्गव, वकील खान सहित स्वास्थ्य टीम सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur