अम्बिकापुर,08 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में नेत्रदान पखवाड़ा के उपलक्ष्य में नेत्रदान पखवाड़ा के नोडल अधिकारी डॉ. रजत टोप्पो द्वारा आयोजित किया गया। 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा में जिला सरगुजा के 140 स्कूलों में नेत्रदान जागरूकता रैली और स्कूली बच्चों को नेत्र परीक्षण भी किया गया। एव 144 बच्चों को नेत्र जांच कर चश्मा भी वितरण किया गया, साथ ही स्कुलो में नेत्रदान विषय पर निबंध भाषण रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता भी कराया गया चिन्हाकित मोतियाबिंद से पीडि़त 70 मरीजों का सफल ऑपरेशन भी किया गया
और 30 लोगो के द्वारा नेत्रदान करने की घोषणा पत्र भी भरा गया, जिला सरगुजा से वर्ष 2020-21 मे 04 नेत्रदान प्राप्त भी हुआ।इस कार्यक्रम के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह नेत्रदान करने की घोषणा की एव उपस्थित लोगो को भी नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया और नेत्रदान महादान पर प्रकाश डालते हुए लोगो को यह भी बताया कि नेत्रदान करना कितना जरूरी है ताकि किसी जरुरतमंद को आपकी आंखे काम आ सके, इस बीच मुख्य रूप से कार्यक्रम में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आर एन गुप्ता, डॉ. जे के रेलवानी, नेत्रविभाग के चिकित्सक , अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी, कर्मचारी एमबीबीएस एव नर्सिंग के छात्र, छात्रा सभी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur