Breaking News

रायपुर@सीएम हिमत बिस्वा सरमा के पाक वाले बयान से भड़के भूपेश बघेल

Share


रायपुर,07 सितम्बर 2022। काग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत बुधवार शुरु हो गई है। काग्रेस नेता राहुल गाधी भारत जोड़ो यात्रा अभियान की शुरुआत के लिए तमिलनाडु के श्रीपेरबदुर पहुचे हैै।जहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत उन्हे राष्ट्रीय ध्वज सोपेगे।
इस बीच काग्रेस की यात्रा को लेकर असम के मुख्यमत्री ने तीखा बयान दिया। उन्होने कहा कि काग्रेस को अपना ये अभियान पाकिस्तान मे शुरू करना चाहिए। हिमत बिस्वा सरमा के इस बयान पर छाीसगढ़ के मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने जमकर पलटवार किया है।
बघेल ने कहा, “वह जहर उगल रहे है. उन्होने जरूर आरएसएस कार्यालय का दौरा किया होगा और ‘अखड भारत का नक्शा’ भी देखा होगा. बीजेपी का कहना है कि मुसलमानो को पाकिस्तान भेजा जाए और उसे ‘अखड भारत’ मे विलय कर दिया जाए. उन्हे भेजने और बाद मे मर्ज करने का क्या मतलब है”
क्या था सरमा ने
असम के सीएम हिमत बिस्वा सरमा ने मगलवार को कहा था, “भारत 1947 मे काग्रेस के दौरान विभाजित हो गया था. अगर वे भारत जोड़ो यात्रा शुरू करना चाहते है, तो राहुल गाधी को पाकिस्तान मे ऐसा करना चाहिए। भारत मे इस यात्रा को करने के क्या फायदे है भारत जुड़ा हुआ है, और एकजुट है। मै राहुल गाधी को भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को पाकिस्तान ले जाने के लिए सुझाव देना चाहता हू।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply