प्रमोशन पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
बिलासपुर, 07 सितम्बर 2022। निलबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के प्रमोशन मामले मे राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट मे याचिका दायर की गई थी. सभी पक्षो की बहस पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. दरअसल, कैट द्वारा प्रमोशन के पक्ष मे आदेश के विरुद्ध राज्य शासन के द्वारा अपील दायर की गई थी. बीते 4 जुलाई को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रमोशन पर स्टे दिया था. आज शासन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने बहस की है. बता दे कि राज्य शासन ने मुकेश गुप्ता के 3 साल पूर्व हुए प्रमोशन को निरस्त कर दिया था. इसके खिलाफ मुकेश गुप्ता ने कैट मे याचिका दायर की थी. कैट ने सुनवाई के बाद मुकेश गुप्ता की पदस्थापना का आदेश दिया था, जिसे राज्य शासन ने हाईकोर्ट मे चुनौती दी थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur