-उपेश सिन्हा-
कुसमी ,07 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। थाना अंतर्गत ग्राम करकली का एक 14 वर्षीय किशोर का शव गलफुल्ला नदी से बरामद हुआ, दरसल जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अपने तीन अन्य नाबालिक दोस्तों के साथ गलफुल्ला लड़का नदी में नहाने गया था, इसी दरमियान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई बुधवार की सुबह को किशोर के शव बलरामपुर से आई गोताखोर की टीम एवं गाँव के युवकों के प्रयास बरामद किया गया,
बताया जा रहा है कि ग्राम करकली निवासी 14 वर्षीय साकिब उर्फ राजन कुसमी के शासकीय स्कूल में 9 वी कक्षा में पढ़ता था मंगलवार को करमा पर्व का अवकाश होने के कारण वह घर में ही था इस बीच दोपहर को गांव के ही उसके तीन दोस्त उसे मिले और सभी साथ में घूमने चल दिये,गांव से करीब डेढ़ किमी आगे अम्बिकापुर- कुसमी मुख्य मार्ग में स्थित गलफुल्ला नदी पुलिया के समीप पहुँचे फिर वहाँ पर उन सबका मन नहाने का हुआ जिसके बाद सभी नदी में नहाने लगे इस दौरान अचानक शाकिब गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा उसके दोस्त उसे बचाने का काफी प्रयास किए लेकिन वह नही बच सका, शाकिब के डूबने के बाद उसके सभी दोस्त घबरा गए और चुपचाप घर आ गए डर से किसी को कुछ नही बताए,लेकिन जब शाम हुई तब शाकिब घर नही पहुँचा तो परिजन उसे ढूढ़ने लगे जब वह नही मिला तो उसके दोस्तों से उसके बारे परिजन पूछताछ किए शुरू में तो उसके दोस्त डर से कुछ नही बता रहे थे लेकिन फिर उन्होंने बता दिया,की नदी में नहाने के दौरान शाकिब पानी मे डूब गया है,वही घटना की जानकारी कुसमी थाने में भी दी गई ,और फिर उसे खोजने का अभियान शुरू किया गया और आज सुबह से ग्रामीणों व बलरामपुर से आई गोता खोर की टीम काफी प्रयास के शव बरामद किया, पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को शव सौप दी है,
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur