
अम्बिकापुर,,07 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सालय अंबिकापुर में बुधवार को सिकल सेल बीमारी के ऊपर सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल अधिक्षक डॉ. लखन सिंह एमडी मेडिसिन ने सिकल सेल बीमारी के बारे में अपनी जानकारी साझा किया। साथ ही गेस्ट स्पीकर डॉ. मनीषा ठाकुर प्रोफेसर मेडिसिन सफदरजंग हॉस्पिटल न्यू दिल्ली, डॉ.स्मित श्रीवास्तव प्रोफेसर एचओडी एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट रायपुर, डॉ. संजय वर्मा प्रोफेसर मेडिसिन शंकराचार्य मेडिकल कालेज दुर्ग, डॉ. योगेश जैन एमडी पीडियाट्रिक बिलासपुर (संगवारी), डॉ. तुषार जगजापे एमडी पीडियाट्रिक प्रोफेसर एम्स रायपुर, अंबिकापुर मेडिकल के एक्टिंग डीन डॉ. मधुमिता मूर्ति एचओडी एनेस्थीसिया अंबिकापुर, डॉ. मो. साजिल एमडी मेडिसीन अंबिकापुर , डॉ. अविनाशी कुजूर एचओडी प्रसूति रोग, डॉ योगेश्वर कालकोंडे एमडी मेडिसिन एमडी न्यूरो (संगवारी) ने सिकल सेल के ऊपर अपनी जानकारी साझा करते हुए प्रकाश डाला एव डॉ. जुली मखानी साउथ अफ्रीका से ऑनलाइन सिकल सेल बीमारी के बारे में जानकारी साझा किया। साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम की सराहना की एव शुभकामनाएं भी दी। साथ ही अंबिकापुर शहर के विभिन्न अस्पतालों से भी डॉ जेके सिंह, डॉ हर्षप्रीत सिंह टुटेजा, सीएमई का मंच संचालन एव निर्देशन डॉ.अर्पण सिंह चौहान एमडी मेडिसीन मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के द्वारा बेहद खुबसूरत तरीके से किया गया। इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के समस्त विभागाध्यक्ष, सीनियर डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, अस्पताल सलाहकार प्रियंका कुरील , नर्सिंग अधीक्षिका रश्मि मसीह , दूरपति राज , अस्पताल प्रबंधन स्टाफ छोटेलाल शर्मा , प्रिया परिडा , संगवारी की टीम एव एमबीबीएस के छात्र उपस्थित थे। इसके साथ पोषण माह सितंबर के थीम फ्लेवर ऑफ इंडिया के अंतर्गत डायटिशियन सुमन सिंह द्वारा विभिन्न राज्यों के डिश को भी प्रदर्शित किया गया। अनुवांशिक बीमारी सिकलसेल के बारे में सभी गेस्ट स्पीकर ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान डॉ.स्मित श्रीवास्तव प्रोफेसर एचओडी एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट रायपुर द्वारा सिकल सेल से पीडि़त मरीजों के हार्ट अटैक के संबंध में चिकित्सकों को जानकारी दी। इस तरह के मरीजों में हार्ट अटैक के चांसेस कितने होते हैं और इन्हें कैसे ऑपरेट करें इसकी जानकारी चिकित्सकों को दी गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur