लखनपुर@गणेश चतुर्थी व कर्मा त्यौहार को लेकर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

Share

लखनपुर 06 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर में गणेश चतुर्थी और कर्मा त्यौहार के उपलक्ष में 6 सितंबर दिन मंगलवार को शिक्षकों के द्वारा महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहां गांव की महिलाओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता देखने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला भगवती टीम व सरस्वती टीम के मध्य खेला गया जिसमें भगवती टीम विजेता रही। आयोजन कर्ता शिक्षक देवेंद्र पाल सिंह , महेंद्र प्रसाद सिंह बूंद लाल सिंह देव प्रसाद सिंह, के द्वारा प्रथम पुरस्कार भगवती टीम को 12 सो रुपए द्वितीय पुरस्कार सरस्वती टीम को ₹800 तो वहीं दो अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार ₹500 देकर पुरस्कृत किया गया। वही कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिलाओं व बच्चों ने आयोजन कर्ताओं को बधाई देते हुए कहां की इस तरह की प्रतिवर्ष गांव में होना चाहिए कबड्डी प्रतियोगिता का ग्रामीण महिलाओं ने आनंद उठाया है। इस संबंध में शिक्षक ने कहां की कबड्डी प्रतियोगिता का उद्देश्य था कि ग्रामीण महिलाएं आगे आएं और खेल के प्रति रुचि ले।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply