- लगभग हर दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाएं
- बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस भी चिंतित
- कार्रवाई के बावजूद नहीं थम रहीं दोपहिया वाहनों की चोरी
अम्बिकापुर, 06 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर में वाहन चोरों का गिरोह बेखौफ होकर पलक झपकते ही दोपहिया वाहन लेकर फरार हो जा रहे हैं। इसे लेकर पुलिस भी सकते में है। हालांकि पुलिस द्वारा बाइक चोरी के मामले में लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। एक गिरोह को पुलिस पकड़ती है तो दूसरा गिरोह सक्रिय हो जाता है। स्थिति पर नजर डालें तो शहर व ग्रामीण क्षेत्र से लगभग हर दिन बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बाइक चोरों का कई गिरोह शहर में सक्रिय है, वहीं बाहर से आकर भी संदिग्ध रूम से किराए के मकानों में रह रहे लोग भी ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur