Breaking News

अम्बिकापुर@सफाई कर्मियों को दिया गया सुरक्षा मानकों के साथ काम करने का प्रशिक्षण

Share

अम्बिकापुर, 06 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। सफाई मित्र सुरक्षित शहर बनाने हेतु मंगलवार को नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने किया। यह प्रशिक्षण 4 दिवस तक डाटा सेंटर में चलेगा। इस प्रशिक्षण में सेप्टिक एवं नाली सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य के दौरान सुरक्षा के संबंध में नगर निगम अंबिकापुर एवं यूनिसेफ के तत्वाधान में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यूनिसेफ के विषय विशेषज्ञ द्वारा सफाई कार्य के दौरान होने वाले संभावित दुर्घटना से बचाव, सफाई सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग एवं सफाई संबंधी विभिन्न नियम,सुरक्षा मानकों के संबध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि सैप्टिक टैंक एवं नालियों की सफाई के दौरान सफाई कर्मियों को कई बार सुरक्षा सम्बंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस प्रशिक्षण से उन्हें सुरक्षा उपायों को ध्यान में रख कर काम करने की जानकारी मिलेगी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply