रायपुर, 05 सितम्बर 2022। सुबह थाना उरला मे खबर आई कि झोले के अदर नवजात शिशु को डाल कर अछोली ग्राम के तालाब के नीचे वाले नाली मे किसी ने फेक दिया है तत्काल डायल 112 मे कार्यरत थाना उरला के जवान ताराचद गेदले को मौके पर भेजा गया..देखा गया कि झोले के अदर एक नवजात बच्ची निस्तेद अवस्था मे कीचड़ मे सनी पड़ी हुई है…आर ने लोगो की मदद से उसे बाहर निकाल कर साफ सुथरा किया सीपीआर दिया तो बच्ची होश मे आ गई..बच्ची को अबेडकर अस्पताल पहुचा कर उसका ईलाज कराया गया..अभी बच्ची अस्पताल मे स्वस्थ और सुरछित..बाद मे उसे मातृ छाया भेजा जाएगा …उल्लेखनीय बात यह है की उस नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए पुलिस से कई लोगो ने सपर्क किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur