रायपुर, 05 सितम्बर 2022। पखवाड़े भर से झारखड मे सियासी सकट आज ख़त्म होता नज़र आया। बेजा लाभ के मामले मे घिरे मुख्यमत्री हेमत सोरेन ने खासी मशक्कत और सियासी सूझबूझ का परिचय देते हुए बीजेपी की साडी कोशिशो को नेस्तनाबूद कर दिया। मुख्यमत्री सोरेन ने आज सदन मे विश्वासमत फिर हासिल कर लिया है। भरोसा जीतते ही बीजेपी ने सदन से वॉकआउट किया। जानकारी के मुताबिक सरकार के पक्ष मे 48 वोट पड़े है। सरकार बचते देख बीजेपी ने हगामा खड़ा कर वॉकआउट कियाकर दिया। इसके बाद अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इसके पहले सीएम हेमत सोरेन विधानसभा मे अपना विश्वास मत रखते हुए कहा कि विपक्ष इस प्रस्ताव को पूरा सुने। मैदान छोड़कर बाहर न जाए। हेमत सोरेन ने कहा कि मै आदोलनकारी का बेटा हू। इनसे डरने वाला नही हू। न डरा हू और ना ही किसी को डराऊगा। सोरेन बोले बीजेपी राज्यो मे गृहयुद्ध के हालात बना रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur