Breaking News

खड़गवां@एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह में उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षकों का सम्मान

Share

खड़गवां 05 सितम्बर 2022(घटती-घटना) । गुरू गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए। उपरोक्त पंक्तियों में शिक्षक को ईश्वर से भी बड़ा बताया गया है क्योंकि हमें ईश्वर की पहचान शिक्षक हीं करवाते हैं। कोरिया जिले का श्रेष्ठतम आवासीय विद्यालयों में से एक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया और डा.सर्व पल्ली राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खड़गवां के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारिका प्रसाद मिश्रा जी रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यार्थियों द्वारा राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को बताया गया, तत्पश्चात कुछ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सम्मान की कड़ी में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार साहू द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को मोमेन्टो और श्री फल देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त एकलव्य विद्यालय का लगातार तीन वर्षों से कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु विषय शिक्षक अनुज कुमार, अभिषेक कुमार पाण्डेय, श्रध्दांजली गौड़, प्रिया तिवारी,अनूपा तिर्की, सरोज गुप्ता, अर्चना कश्यप, शकुंतला दास आशीष कुमार तिवारी को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारिका प्रसाद मिश्रा द्वारा मोमेन्टो और श्री फल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार साहू, अधीक्षक राम प्रसाद सिंह, अधीक्षिका रजनी तिग्गा, सहायक ग्रेड तीन विक्की पाल और श्रीत कुमार महोबिया को कुशल प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षक दिलीप पटेल, डेविड लाल,अतिष टोप्पो और रेनू यादव को भी सम्मानित किया गया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply