अम्बिकापुर 05 सितम्बर 2022(घटती-घटना) । यूनिक कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सन राइज हायर सेकेंडरी स्कूल, अम्बिकापुर में संयुक्त रूप से 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमे संस्था प्रबंधक एफडी खान द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभआरम्भ किया गया तथा प्रबंधक द्वारा केक काटकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस के रूप में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान कई कार्यक्रम के आयोजन किए गए। मंच संचालन विद्यालय के सोहन भोजवानी के मार्गदर्शन में बारहवी कक्षा की छात्राओं के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों एवं शिक्षको की सत प्रतिशत उपस्थिति रही । कार्यक्रम में संस्था प्रबंधक द्वारा विद्यालय परिवार को शुभाशीष प्रदान किया गया। जिसमे प्राचार्य अभिजीत दासगुप्ता, अजहरुद्दीन खान, बक्शी मैडम एवं समस्त विद्यालय परिवार की सक्रिय भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur