अम्बिकापुर 05 सितम्बर 2022(घटती-घटना) । शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वस्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव की ओर से शिक्षकों का सम्मान किया गया। अम्बिकापुर विधान सभा के सभी स्कूलों जा कर शिक्षकों को डायरी पेन प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने अपने संदेश में कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है।डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन थोपे बल्कि वास्तविक शिक्षक वह है जो आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। गुरु ईश्वर का रूप है।स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव की ओर से जिला उपाध्यक्ष मो इस्लाम, महामंत्री अरविंद सिंह गप्पू, सैय्यद अख्तर, प्रवक्ता आशीष वर्मा, गुरप्रीत सिद्धू, रजनीश सिंह, जमील खान, विकास शर्मा, पंकज शुक्ला आदि ने सभी स्कूलों में डायरी पेन प्रदान किया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur