Breaking News

Share

अम्बिकापुर@अंबिकापुर नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का लक्ष्मीपुर बना विजेता
अम्बिकापुर,04 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। 16 अगस्त से चल रहे अंबिकापुर नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला के साथ रविवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबला फुटबॉल क्लब लक्ष्मीपुर व सूरज क्लब ताला के मध्य खेला गयंा। जिसमे लक्ष्मीपुर की टीम ने 6-2 से सूरज क्लब तालपारा को हराकर फाइनल विजेता बना। समापन मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम अंबिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की विशिष्ट अतिथि सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य विनोद तिर्की, अनिल खलखो, सुबोध टोप्पो, हेलारियुस, किशोर खलखो, प्रेमानंद तिग्गा थे। विकास सेवा समिति के सदस्य जगजीत मिंज, अजय, अरूण मिंज, पार्षद विनोद एक्का आदि उपस्थित थे। फाइनल मैच के पूर्व नवापारा चर्च एवं नमना चर्च के खिलाडिय़ों के मध्य सद्भावना मैच खेला गया। जिसमें नमना चर्च की टीम ने 3-2 से मैच जीता। फाइनल मैच के शुरू से ही लक्ष्मीपुर की टीम बेहतर ताल मेल के साथ खेलते हुए धनश्याम के शानदार हैट्रिक गोल के बदौलत टीम ने 6-2 गोल से फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैच के निर्णायक रवि तिर्की, अरविन्द लकड़ा, विद्या, अमरदीप तथा संजय लकड़ा थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply