अम्बिकापुर,04 सितम्बर 2022(घटती-घटना)।केसरवानी वैश्य समाज अंबिकापुर की ओर से केसरवानी गोत्र आचार्य कश्यप जी मुनि महाराज का विधि पूर्वक पूजा पाठ संपन्न कराया गया साथ ही समाज के वरिष्ठ जनों का महिला पुरुष अभिवादन किया गया और उनका आशीर्वाद लिया क्या साथ ही जो हमारे समाज में जो दिवंगत हुए थे उनके परिवार को भी उनको भी सम्मानित किया गया जो समाज के कार्य में सम्मिलित हुआ करते थे इसके पश्चात भाग्य समाज के सभी लोगों का सबूत कार्यक्रम किया गया साथ ही नगर में एक विशाल रैली शोभायात्रा केसरवानी परिवार की तरफ से निकाला गया जिसमें केशरवानी समाज के निम्न लोग उपस्थित थे इसमें केसरवानी वैश्य समाज के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता 77 संरक्षक बिंदवासनी प्रसाद गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता एवं हरबंस गुप्ता जगरनाथ गुप्ता मणिलाल गुप्ता दुर्गेश गुप्ता अमित कुमार गुप्ता रमाशंकर गुप्ता चंद्रशेखर गुप्ता अंबिकेश केसरी सोनू गुप्ता देवेंद्र गुप्ता राम प्रसाद गुप्ता विनोद गुप्ता सुभाष गुप्ता संजय गुप्ता मिथिलेश गुप्ता राजेश गुप्ता एवं महिला सभा से आशा गुप्ता रमा गुप्ता मीना गुप्ता चंद्रकांता गुप्ता रेनू गुप्ता रेनू गुप्ता नीतू गुप्ता चंचल गुप्ता शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur