अम्बिकापुर,04 सितम्बर (घटती-घटना)। जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितंबर 22 से गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में प्रारंभ होना सुनिश्चित किया गया है। इस संदर्भ में 4 सितंबर को गांधी स्टेडियम स्पोर्ट्स हॉस्टल में मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। इस मीटिंग में जिला फुटबॉल संघ संरक्षक सोभनाथ सिंह, इरफान सिद्दीकी, जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी, जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष प्रेमानंद तिग्गा, विवेक सिंह, दीपक कुजूर, सत्या नेताम उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के संपन्न कराने हेतु एक कमेटी गठित की गई जिसमें जगजीत मिंज को इस प्रतियोगिता का अध्यक्ष एवं सचिव रवि को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष में अर्पण सिंह, धनंजय सिंह, सत्य नेताम, छोटू थामस, विश्व विजय सिंह तोमर एवं अमित पांडेय को मनोनीत किया गया है। इस प्रतियोगिता का प्रथम इनाम 31 हजार रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए और बेस्ट ग्रामीण टीम को 11 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता मैं बेस्ट खिलाडिय़ों को भी पृस्कार दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता प्रारंभ में लीग पद्धति और नाक आउट पद्धति द्वारा खेला जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur