-संवाददाता-
कोरबा 02 सितम्बर 2022(घटती घटना)।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह को सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर फिक्की अवार्ड से सम्मानित किया गया है संतोष सिंह के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल एवं डीआईजी सीआईडी श्रीमती हिमानी खन्ना को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त हुआ है । (भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की)) पिछले कई वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों द्वारा नवाचार कर, किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए कुछ चुने हुए पुलिस अधिकारियों को प्रतिवर्ष स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड्स प्रदान करता है । इस वर्ष फिक्की ने देश भर के स्मार्ट पुलिसिंग के चुने कुल 29 श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों/पुलिस अधिकारियों में छत्तीसगढ़ पुलिस के 03 पुलिस अधिकारियों एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, एसपी कोरबा संतोष सिंह व डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना को शामिल कर उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिल्ली में ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है ।संतोष सिंह को रायगढ़ पदस्थापना के दौरान बाढ़ पीडç¸तों की मदद हेतु चलाए गए संवेदना अभियान के लिए , प्रशांत अग्रवाल को उनके बिलासपुर में चलाए गए साइबर जागरूकता हेतु साइबर मितान अभियान के लिए और हिमानी खन्ना को वृद्धजन सुरक्षा हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए समर्पण अभियान के लिए यह अवार्ड दिया गया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur