Breaking News

रायपुर,@उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मडल मे विकास कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडि़यो का परिचालन प्रभावित

Share


रायपुर, 01 सितम्बर 2022। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन के पास फ्रेट सैटेलाइट स्टेरशन विकसित करने हेतु एनआई का कार्य किया जा रहा है 7 इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाडि़यो का परिचालन प्रभावित होगी। प्रभावित होने वाली गाडि़यो का विवरण इस प्रकार है –
गतव्य से पहले समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियाः-
1) दिनाक 07 सितम्बर 2022 को दुर्ग से चलने वाली गाडी सख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन मे समाप्त होगी।
2) दिनाक 08 सितम्बर 2022 को ऊधमपुर से चलने वाली गाडी सख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन से प्रारम्भ होगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ीः-
1) दिनाक 06 सितम्बर 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी सख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 01 घटे 50 मिनट देरी से रवाना होगी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply