मतदाता सूची में पंजीयन हेतु महाविद्यालयों में विशेष शिविर का आयोजन
अम्बिकापुर.01 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य होना है। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जिले के महाविद्यालयों में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अगले वर्ष विधानसभा आम निर्वाचन होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाना है। आयोग के नए संशोधन के अनुसार 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे। इसे हेतु प्रपत्र 6 में अग्रिम आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप्प का उपयोग कर सकेंगे। यदि हार्ड कॉपी में आवेदन प्राप्त होते हैं तो इसका डिजिटाइजेशन भी विशेष शिविर स्थल पर ही संबंधित बीएलओ द्वारा गरुण एप्प के माध्यम से किया जाएगा। विशेष शिविर में आयोग के नए निर्देशानुसार पूर्व से पंजीकृत मतदाताओं के आधार संकलन हेतु निर्धारित प्रपत्र-6 (ख) में लिंक कराने हेतु भी अधिक से अधिक प्रेरित किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur