अम्बिकापुर. 01सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।सरगुजा पुलिस में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामधानी राम के सेवानिवृत होने पर सरगुजा पुलिस द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि अपने पूरे सेवाकाल में किसी प्रकार की शिकायत ना होना अपने आप में दृढ अनुशासन परिलक्षित करता है। सेवनिवृत प्रधान आरक्षक से उनके कार्यकाल के अनुभव को साझा किया गया एवं सेवनिवृति के पश्चात की योजनाओं के संबंध में भी जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक को पुलिस विभाग की योजना नवाबिहान से जुड़कर नशामुक्त सरगुजा के निर्माण में सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही कार्यालयीन स्टाप को जल्द सभी कार्यवाही पूर्ण कर सभी देयताय पूर्ण करने एवं पेंशन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विदाई सम्मान समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, स्टेनो फबियानुस तिर्की, रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, रीडर अजीत मिश्रा, समस्त कार्यालयीन स्टाप एवं सेवनिवृत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के परिवारों के सदस्य आयोजन में शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur