कोरबा,31 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गनिर्देशन में लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश पर थाना प्रभारी बालको विजय चेलक के द्वारा चोरी संबंधी अपराध पर कार्यवाही की जा रहीं है। दिनांक 31.08.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि रिस्दा लालघाट जाने वाले रास्ते में दो व्यक्ति केबल वायर को कंधा में लाद कर चोरी कर बिक्री करने ले जा रहे है की सूचना पर स्टाफ एवं गवाह के साथ रवाना होकर रिस्दा लालघाट रास्ते में गये तो देखा के दो व्यक्ति केबल वायर को ले जा रहे थे और पुलिस को आते देखकर भाग रहे है। जिन्हें घेरा बंदी कर पकड़ा गया, जो अपना नाम अमित देवांगन पिता लक्ष्मी देवांगन उम्र 23 वर्ष एवं रविरंजन तिर्की उर्फ छोटू पिता अजित तिर्की उम्र 27 वर्ष परसाभाठा शासकीय स्कूल के पास थाना बालको नगर जिला कोरबा का होना बताये, जिनसे पूछताछ करने पर चोरी का सामान होने के संदेह पर आरोपीगणों से 35 कि.ग्रा. केबल वायर कीमती 4000 रुपये को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से थाना बालको नगर में इस्तगासा क्रमांक 09/2022 धारा 41(1-4)जा.फौ./379, 34 भादवि कायम कर आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur