Breaking News

कुसमी@हरकेश भारती बने सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष

Share

-उपेश सिन्हा-
कुसमी , 31 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कुसमी विकासखंड मुख्यालय में सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के ब्लाक पदाधिकारियों के पद का चुनाव सम्पन हुआ,जानकारी के मुताबिक सहायक शिक्षक संघ के प्रांतीय इकाई के द्वारा चुनाव कराने के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के प्रांतीय प्रवक्ता बसंत जी,बैजनाथ यादव ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़,राकेश सिन्हा ब्लाक उपाध्यक्ष ,अमर यादव एवं धीरज कश्यप सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष सहित अन्य पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई,प्रांतीय प्रवक्ता बसंत जी के द्वारा शिक्षकों के बीच कहा गया कि आपलोग ब्लाक अध्यक्ष पद के लिये नाम प्रस्तावित कीजिये,जिसपर विनोद गुप्ता के द्वारा हरकेश भारती का नाम प्रस्तावित किया गया,नाम प्रस्तावित होने के बाद उमेश गुप्ता के द्वारा सहमती दी गई फिर सभी शिक्षकों ने ताली बजाकर हरकेश भारती का ब्लाक अध्यक्ष कुसमी के पद के लिये समर्थन दिया,सर्व समति से छतीसगढ शिक्षक फेडरेशन संघ के ब्लाक इकाई कुसमी में निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया सम्पन हुआ, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं सचिव उत्पल जी को निर्विरोध चुना गया,चुनाव प्रक्रिया पुर्ण होने के बाद शिक्षकों ने ब्लाक अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीयो को फूलमाला पहनाकर बधाई दी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply