रेलवे कर्मचारियों ने न्याय के लिए निकाला कैंडल मार्च
-राजा मुखर्जी-
कोरबा ,30 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। हॉस्पिटल (एनकेएच) हॉस्पिटल में गर्भवती पुष्पा राठौड़ की मौत का मामला पकड़ा तूल। रेल कर्मचारी करण राठौर की पत्नी पुष्पा राठौर के इंसाफ के लिए रेलवे अधिकारी व कर्मचारी एकजुट हुए। कोरबा रेलवे स्टेशन के सामने से एआरएम ऑफिस होते हुए दुर्गा मंदिर तक शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। वहीं एआरएम कोरबा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा पुष्पा राठौर को कोरबा के कोसाबाड़ी चौक स्थित न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई। इसे लेकर मृतका के परिजनों कढ्ढ कहना है के, डॉक्टर की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा की मौत हुई है। इसमें जो भी डॉक्टर की लापरवाही है ,उन सभी दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ,जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं साथ ही क्षतिपूर्ति की भी मांग करते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur