अम्बिकापुर,30 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। /हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हांकी, व्हालीबाल, हैंडबॉल खेलों का मैत्री मैच का आयोजन हांकी स्टेडियम अम्बिकापुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ अजय तिर्की, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, पार्षद श्री द्वितेंद मिश्रा के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया । प्रतोयोगिता में हांकी मैच छोटा नागपुर विरुद्ध धयनचंद क्लब के मध्य हुआ जिसमें छोटा नागपुर की टीम विजयी रही। व्हालीबाल पुरुष वर्ग में साईं बाबा स्कूल की टीम विजयी रही एवं महिला वर्ग में कस्तूरबा गांधी विद्यालय ऊदयपुर की टीम विजयी रही। हैंडबॉल पुरूष वर्ग में गांधीनगर व महिला वर्ग में अम्बिकापुर ए टीम विजयी रही।इस अवसर पर हांकी संघ, किक बॉक्सिंग संघ, ताइमंडो संघ, हैंडबॉल संघ, बॉलीबाल संघ तीरंदाजी संघ के सदस्य उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur