कोरबा 29 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। सरपंच संघ के बैनर तले ग्राम पंचायतों के सरपंच भी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। इससे ग्राम पंचायतों के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है। सोमवार को रामपुर विधायक ननकीराम कंवर धरना स्थल पर पहुंचे और सरपंचों की मांगों का समर्थन किया। सरपंचों व पंचों का मानदेय बढ़ाने, पेंशन 10 हजार देने, 50 लाख तक के सभी कार्यों में एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाए जाने, सरपंच निधि को 10 लाख रुपए करने समेत 13 सूत्रीय मांगे शामिल है।
