रायपुर@मेहदी मे प्रकृति,इशिता;व्यजन मे इशिका,पूजा,कोमल ज्योति विजेता

Share


अग्रसेन महाविद्यालय मे मेहदी तथा व्यजन स्पर्धा का आयोजन
रायपुर, 29 अगस्त 2022। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती मे आज तीज उत्सव के उपलक्ष्य मे मेहदी तथा व्यजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के विभिन्न सकायो के विद्यार्थियो ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
सभी प्रतिभागियो ने मेहदी के जरिये सुन्दर और आकर्षक आकृतियाँ उकेरी तथा अपनी कला का परिचय दिया। महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर अमित अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियो की उम्दा प्रस्तुति के लिए उन्हे शुभकामनाए दी। निर्णायक के रूप मे महाविद्यालय के स्टाफ श्वेता अग्रवाल तथा षष्ठी पाण्डेय ने प्रतिभागियो की कल्पना और उकेरी गई आकृति की सज्जा के आधार पर विजेताओ का चयन किया। इस प्रतियोगिता मे आकृतियो की बारीकियो और सुन्दरता के आधार पर प्रकृति अवधिया को पहला और इशिता मिश्रा को दूसरा स्थान मिला।
इससे पहले व्यजन स्पर्धा के अतर्गत मीठे व्यजन की श्रेणी मे पीडिया बनाने वाली इशिका विजेता रही. वहीँ बालूशाही बनाने वाली पूजा कुमारी को उपविजेता चुना गया. इसी तरह व्यजन स्पर्धा के तहत नमकीन व्यजन की श्रेणी मे कचौड़ी भेल बनाने वाली कोमल विजेता रही, जबकि साबूदाना बड़ा बनाने वाली ज्योति वर्मा को दूसरा स्थान मिला. इस स्पर्धा मे निर्णायक के रूप मे महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल तथा डॉ डॉली पाण्डेय ने प्रतिभागियो के व्यजन के स्वाद तथा प्रस्तुति के आधार पर विजेता और उपविजेता का चयन किया. इन प्रतियोगिताओ मे प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियो को वार्षिक उत्सव मे पुरस्कृत किया जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply