अम्बिकापुर 29 अगस्त 2022(घटती-घटना)।.ट्रेक्टर ट्राली चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। गांधीनगर थाने की पुलिस ने आरोपित से ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सकालो निवासी सुखराम पोया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने लाल रंग के ट्रैक्टर का ट्राली 27 अगस्त की शाम लगभग सात बजे चोरी कर लिया है, जो गांव के रामसाय के घर के पास खड़ा था। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में लगी थी। पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मो.कलीम खान ने टीम गठित कर हुलिया के आधार पर व मुखबिर की सूचना पर संदेही राजीव सिंह से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ट्रैक्टर लेकर ट्राली खरीदने अंबिकापुर आया था। सौदा नहीं पटने पर बिना ट्राली लिए वापस आ रहा था, इस दौरान ग्राम सकालो में रामसाय के घर के पास खड़ी ट्राली को अपने ट्रैक्टर में जोड़कर चोरी कर ले गया। पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को ट्राली के साथ बरामद किया है। आरोपित को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा पर भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मो.कलीम खान, सउनि विनय सिंह, नवल किशोर दुबे, आरक्षक उमाशंकर साहू, अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur