Breaking News

अम्बिकापुर@नर्सिंग छात्राओं ने संभाला मेडिकल कॉलेज अस्पताल

Share

अम्बिकापुर 29 अगस्त 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश भर में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में आठवें दिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नर्सें भी शामिल हो गई। हड़ताल में प्रथम दिवस शामिल होने के पहले मरीजों की देख-रेख और छुट्टी से संबंधित आवश्यक कामकाज का निपटारा कर देने से किसी प्रकार की दिक्कत की स्थिति बनी हो, फिलहाल ऐसा सामने नहीं आया है। 70 नर्सिंग स्टॉफ व कुछ चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के बाद नर्सिंग सेवा का काम परिविक्षा अवधि की नर्सिंग छात्राओं के हवाले है। परिविक्षा अवधि की 120 भावी नर्सें मरीजों की देखभाल व नर्सिंग ड्यूटी कक्ष का कार्यभार संभाल रही हैं। मंगलवार से चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने की संभावना है। विदित हो कि शासकीय सेवकों को केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ते एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलनरत हंै। फेडरेशन ने मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन को दो सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र के माध्यम से चौथे चरण के आंदोलन में 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना भी दी है। राज्य शासन द्वारा इस पर समाधानकारक निर्णय नहीं लेने की स्थिति में फेडरेशन के आह्वान पर घोषित कलम बंद-काम बंद आंदोलन जारी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण अंगों के शामिल होने से आवश्यक सेवाओं में व्यवधान की स्थिति बनने का खतरा बना हुआ है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply