कोरबा, 28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के बाँकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल की सिंघाली परियोजना खदान में कबाड़ चोरों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है ढ्ढ सिंघाली खदान में देर रात कबाड़ चोरों के द्वारा धावा बोला गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसईसीएल सुरक्षा कर्मी मोहर साय के साथ मारपीट की गई। इस मारपीट में मोहर साय के सिर, माथा और हाथ में चोट आई । स्थानीय सूत्र बताते हैं कि यहां के एक कबाड़ी के द्वारा पुलिस को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है और स्थानीय पुलिस भी कबाड़ी पर हाथ डालने में कांप रही है। यही वजह है कि पिछले दिनों इस कबाड़ी पर कार्यवाही नहीं की जा सकी क्योंकि उसने इज्जत का भय पुलिस को दिखाया। पुलिस द्वारा भी उसे छोड़कर दूसरे कबाड़ी की धर पकड़ कर जेल दाखिल कराया गया। कबाड़ चोरों के एक बार फिर बढ़ते आतंक से खदान की सुरक्षा में तैनात कर्मियों में दहशत का आलम है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur