कोरबा@कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

Share

कोरबा, 28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। श्रीमद् भागवत कथा का कलश पूजन व भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ ढ्ढ मातनहेलिया परिवार के समस्त सदस्य के साथ शामिल श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य बांकेबिहारी गोस्वामी द्वारा कोरबा के पुराना बस स्टैण्ड स्थित श्रीराम मंदिर में कलश पूजन संबंधी विविध कार्यक्रम सम्पन्न कराए जाने के बाद कथा स्थल मेहर वाटिका तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई ढ्ढ जहां प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई ढ्ढजिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आचार्य श्री को रथ पर विराजमान कर बैंड बाजे के साथ पवित्र ग्रंथ श्रीमद् भागवत् गीता और गोपाल की मूर्ति व कलश को
मातनहेलिया परिवार की महिलाओं द्वारा श्रद्धापूर्वक शीश पर रखकर कथा स्थल मेहर वाटिका तक पहुंचाया गया। इसी के साथ पितृमोक्षार्थ गया श्राद्धान्तर्गत 07 दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ । कलश पूजन व शोभा यात्रा में मुख्य यजमान महाबीर प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा की पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, पुत्र रिशु एवं रोहित अग्रवाल सहित मातनहेलिया परिवार के समस्त परिजनों एव रिश्तेदारों सहित बड़ी संख्या में कोरबा नगर के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply