कोरबा, 28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रिस्दी में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में पिछली रात चोरी हो गई। ग्राहक सेवा केंद्र का छज्जा तोड़कर भीतर घुसे चोर लॉकर में रखे करीब तीन लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। चोर छज्जा तोड़कर जैसे ही भीतर घुसे वैसे ही शीट टूटने की आवाज केंद्र के सामने मौजूद श्वेता नर्सिंग होम तक पहुंची जहां मौजूद मरीजों के परिजन व ड्युटी में तैनात कर्मचारियों ने चोरों को देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही रामपुर चौकी पुलिस व 112 के कर्मचारी मौके पर पहुुंचे, लेकिन चोर भागने में सफल हो गए। वही पूरी रात चोरों को तलाशने में पुलिस लगी रही लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट ऑफिसर विकास सिंह राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह, रात 2 बजे मौके पर पहुंचे और देखा कि चोर बैंक के ऊपर से छज्जा तोड़कर लॉकर में रखे लगभग 3 लाख ले गए हैं। जब बाहर बैंक के पीछे देखा गया तो लगभग 40000 झाड़ी में गिरा पाया गया। वही पुलिस ने चोर को पकड़ने डॉग स्मड का भी सहारा लिया ढ्ढ डॉग बाघा ग्राहक सेवा केंद्र में मिले चप्पल और कुछ अन्य सामान के आधार पर उन्हें लेकर जंगल की ओर गया। लेकिन उसके सहारे भी पुलिस चोर तक नहीं पहुंच पाई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur