लखनपुर 28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत कुम्हार पारा कुन्नी में पति पत्नी के झगड़े के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विश्वजीत प्रजापति पिता स्वर्गीय बद्री प्रसाद उम्र लगभग 25 वर्ष 27 अगस्त को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा किया उसी रात में विश्वजीत की पत्नी घर छोड़ कर चली गई। पत्नी के छोड़कर जाने के बाद विश्वजीत घर में अकेला था ।28 अगस्त की सुबह गांव के ही ग्रामीण दिलसाय उसे खेत में यूरिया डालने के लिए उसके घर बुलाने गया तो देखा कि साड़ी का फंदा बनाकर घर के मयार में फांसी लगाकर विश्वजीत प्रजापति ने आत्महत्या कर ली है। दिलशाय ने इसकी सुचना ग्राम सरपंच मंगल राठिया को दी जिसके बाद गांव के सरपंच सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना जानकारी पुलिस को दी कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंच शव को फंदे से उतरवा कर शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए लखनपुर शव भेजा गया । वह इस मामले में कुर्मी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि विश्वजीत शराब पीने का आदी था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur